जमशेदपुर। एमजीएम थाना क्षेत्र के बेलाजुड़ी गांव के पास एन एच 33 पर बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बेलाजुड़ी गांव निवासी रविकांत विषई की पत्नी खुकु रानी विषई (55) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि रविकांत विषई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी नारगा स्थित बैंक ऑफ इंडिया से पैदल अपने घर बेलाजुड़ी लौट रहे थे। इसी दौरान घाटशिला से जमशेदपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने पीछे से दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि खुकु रानी विषई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि रविकांत विषई सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर एमजीएम थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल रविकांत विषई को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जमशेदपुर के टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों के अनुसार उनका दायां पैर टूट गया है।
वहीं पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया। इस हादसे में बेटे फ़क़ीर विषई सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस दुर्घटना में शामिल वाहन की पहचान और चालक की तलाश में जुट गई है तथा मामले की जांच की जा रही है।

