Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

जमशेदपुर की तीन विधानसभा सीटों के मतदाताओं से अपील, 2003 विशेष गहन पुनरीक्षण में नाम खोजकर बीएलओ को दें जानकारी

जमशेदपुर। मंगलवार को जिला प्रशासन ने पूर्वी सिंहभूम जिले के 47-जुगसलाई (अनुसूचित जाति), 48-जमशेदपुर पूर्व तथा 49-जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी निर्वाचकों से अपील की है कि वे वर्तमान निर्वाचक नामावली में अपना नाम वर्ष 2003 के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर-2003) में खोजकर अपने संबंधित मतदान केंद्र के बूथ लेवल अधिकारी को दूरभाष पर जानकारी उपलब्ध कराएं। बीएलओ की सूची भारत निर्वाचन आयोग की मतदाता सेवा पोर्टल पर ‘बीएलओ से कॉल बुक करें’ विकल्प में उपलब्ध है।

जिला प्रशासन ने बताया कि झारखंड राज्य के मतदाता मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी वर्ष 2003 के विशेष गहन पुनरीक्षण में नाम की खोज कर सकते हैं। यदि किसी निर्वाचक का नाम वर्ष 2003 में झारखंड राज्य के बाहर दर्ज है, तो वे भारत निर्वाचन आयोग की मतदाता सेवा पोर्टल पर खोज कर अपनी विवरणी प्राप्त कर सकते हैं। नाम खोजने में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर टोल फ्री नंबर 1950 या दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर सहयोग लिया जा सकता है।

प्रशासन ने सभी मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वे 25 दिसंबर 2025 तक वर्ष 2003 के विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित अपनी विवरणी उपलब्ध कराएं, ताकि स्वच्छ, शुद्ध और त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली का निर्माण किया जा सके और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाया जा सके।

Related Post