Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

झारखंड राइजिंग टैलेंट में बोकारो की अनिका गुप्ता की जीत, मां स्नेहा बनीं प्रथम उपविजेता

बोकारो:धनबाद में आयोजित “Mr. and Miss Jharkhand Rising Talent – Season 3” के भव्य फिनाले में बोकारो की स्नेहा गुप्ता ने मिसेज झारखंड प्रथम उपविजेता (1st Runner-Up) का खिताब अपने नाम किया। इसी मंच पर उनकी 7 वर्षीय बेटी अनिका गुप्ता ने मिस झारखंड किड्स कैटेगरी 2025 का ताज जीतकर बोकारो का नाम गौरवान्वित किया। मां-बेटी की इस संयुक्त उपलब्धि ने कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बनकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

कार्यक्रम का आयोजन Iconic Eve Entertainment द्वारा किया गया, जबकि सोनू सिंह ने इवेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाई। फिनाले के दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न राउंड्स के माध्यम से अपनी प्रतिभा और व्यक्तित्व का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

स्नेहा गुप्ता—परिवार और व्यवसाय के साथ उपलब्धि

बोकारो निवासी स्नेहा गुप्ता होटल व्यवसाय से जुड़ी एक उद्यमी हैं और साथ ही गृहिणी भी हैं। वे दो छोटे बच्चों की मां हैं तथा उनका बेटा मात्र 2 वर्ष का है। पारिवारिक दायित्वों के बावजूद उन्होंने आत्मविश्वास और संतुलन के साथ प्रतियोगिता के—

टैलेंट राउंड

ट्रेडिशनल राउंड

वेस्टर्न राउंड

इंट्रोडक्शन राउंड

प्रश्नोत्तर राउंड

को सफलतापूर्वक पूरा किया और मिसेज झारखंड – प्रथम उपविजेता का खिताब हासिल किया। स्नेहा गुप्ता के अनुसार यह सफलता उनके परिवार के सहयोग और स्वयं पर विश्वास का परिणाम है।

किड्स कैटेगरी में चमकीं 7 वर्षीय अनिका

अनिका गुप्ता, उम्र 7 वर्ष, दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो की कक्षा 1 की छात्रा हैं। उन्होंने किड्स कैटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मिस झारखंड किड्स कैटेगरी 2025 का खिताब जीता। अपने आत्मविश्वास, प्रस्तुति और व्यक्तित्व के दम पर उन्होंने जजों और दर्शकों को प्रभावित किया।

मां–बेटी की संयुक्त सफलता बनी चर्चा का विषय

एक ही मंच पर मां और बेटी दोनों का सम्मानित होना आयोजन की सबसे विशेष झलक साबित हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों और आयोजकों ने इसे एक प्रेरणादायक क्षण बताया, जिसने सभी के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी।

उद्देश्य—प्रतिभा और आत्मविश्वास को मंच देना

आयोजकों के अनुसार इस प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतिभागियों में आत्मविश्वास, व्यक्तित्व विकास और कला को बढ़ावा देना है। बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इसे सफल बनाया।

Related Post