Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

रविंद्र बाल संस्कार स्कूल में शिक्षक बहाली हेतु इंटरव्यू सम्पन्न*

चाईबासा: रविंद्र बाल संस्कार स्कूल, असुरा में अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषयों के शिक्षकों की बहाली के लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू टाटा कॉलेज एलुमिनी एसोसिएशन हॉल में आयोजित किया गया।

इंटरव्यू में पैनल ने उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया के तहत साक्षात्कार लिया। इस पैनल में साहित्यकार जवाहरलाल बांकिरा, तिलक बारी, सहायक अध्यापक दिलदार पुरती, शिक्षक कृष्णा देवगम, इंजीनियर विनोद हांसदा, आकाशवाणी चाईबासा के उद्घोषक जगन्नाथ हेस्सा, बनमाली तामसोय और संबंधित विद्यालय के निदेशक सिकंदर बुड़ीउली शामिल थे।

पैनल ने उम्मीदवारों के विषय ज्ञान, शिक्षण कौशल और व्यवहारिक क्षमता का मूल्यांकन किया। स्कूल प्रशासन ने कहा कि चयनित शिक्षक आने वाले शैक्षणिक सत्र से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे।

विद्यालय के निदेशक सिकंदर बुड़ीउली ने बताया कि शिक्षक बहाली का उद्देश्य छात्रों को अंग्रेजी, गणित और विज्ञान के क्षेत्र में बेहतर मार्गदर्शन देना है। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी और कहा कि योग्य उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

इस अवसर पर पैनल सदस्यों ने भी कहा कि प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हुई। रविंद्र बाल संस्कार स्कूल के शिक्षक बहाली के इस इंटरव्यू में स्थानीय प्रशासन और शैक्षणिक प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी ने इसे सफल बनाया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित पैनल सदस्य: जवाहरलाल बांकिरा, तिलक बारी, दिलदार पुरती, कृष्णा देवगम, विनोद हांसदा, जगन्नाथ हेस्सा, बनमाली तामसोय और सिकंदर

Related Post