Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

मनोहरपुर में आरसी कप का खिताब भुबने एफसी जमशेदपुर के नाम, एनएस गोविंदपुर उपविजेता

मनोहरपुर: मनोहरपुर के मनीपुर मैदान में आयोजित तीन दिवसीय आरसी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ। खिताबी मुकाबला भुबने एफसी जमशेदपुर और एनएस गोविंदपुर के बीच खेला गया। मैच के निर्धारित समय में गोल नहीं होने के कारण विजेता टीम का फैसला पेनाल्टी शूटआउट में हुआ। भुबने एफसी जमशेदपुर ने 3-2 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।

फाइनल एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक जगत माझी और विशिष्ट अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव तथा बीडीओ शक्ति कुंज उपस्थित रहे। विजेता भुबने एफसी जमशेदपुर को विधायक जगत माझी के हाथों नकद एक लाख रुपये और ट्रॉफी दी गई, जबकि उपविजेता एनएस गोविंदपुर को 70 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई। बुधेश्वर टुडू को मैन ऑफ दा सीरीज और अजीत तिर्की को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

विधायक जगत माझी ने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा कि मनोहरपुर जैसे छोटे क्षेत्र में इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन बनाए रखने और खेल भावना के साथ खेलने की सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग और बेहतर संसाधन देने का आश्वासन भी दिया।

प्रतियोगिता का आनंद लेने के लिए सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे। इस अवसर पर मुखिया पूजा कुजूर, ओनामी कोड़ा, अशोक बांदा, अलबिना कंडुलना, अकबर खान, बंधना उरांव, अश्विनी बघेल, दिलीप महतो, भातूराम सांडिल, सत्यनारायण हरलालका सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस प्रकार, भुबने एफसी जमशेदपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आरसी कप का खिताब अपने नाम किया और मनोहरपुर में फुटबॉल प्रेमियों के बीच उत्साह बढ़ाया।

Related Post