Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

बोकारो के कूलिंग पोंड से ठेका मजदूर का शव बरामद,

बोकारो के कूलिंग पोंड से ठेका मजदूर का शव बरामद, पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है

बोकारो:- बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र के कूलिंग पोंड से ठेका मजदूर उमाशंकर पांडेय का शव बरामद किया गया है। घटना की जानकारी मंगलवार को मिली, जिसके बाद गोताखोरों की मदद से शव का रेस्क्यू किया गया। हरला थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस कारणों की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार, उमाशंकर पांडेय, जो बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) में कार्यरत ठेका कर्मी हैं और सेक्टर-4जी, बोकारो के निवासी हैं, सोमवार शाम से लापता थे। उनका स्कूटी प्लांट परिसर के कूलिंग पोंड के पास लावारिस हालत में मिलने के बाद पुलिस ने उनके पोंड में डूबने की आशंका जताई। परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम वे स्कूटी लेकर घर से निकले थे, लेकिन मोबाइल घर पर ही छोड़ गए थे। देर रात तक वापस न लौटने पर परिवार चिंतित हो गया। इसी बीच उनके मोबाइल पर एक अज्ञात युवक का कॉल आया, जिसने स्कूटी मिलने की जानकारी दी। अज्ञात युवक ने बताया कि कूलिंग पोंड के पास उन्हें एक स्कूटी खड़ी मिली, जिससे उन्होंने मोबाइल नंबर निकालकर परिजनों से संपर्क किया। सूचना मिलते ही परिजन हरला थाना पुलिस को अवगत कराते हुए मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने स्कूटी को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की और पूरे क्षेत्र की तलाशी ली। हालांकि, सोमवार रात अंधेरा होने के कारण कूलिंग पोंड में तलाशी अभियान शुरू नहीं किया जा सका। मंगलवार सुबह गोताखोरों की मदद से व्यापक खोज अभियान चलाने के बाद शव बरामद किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि मौत के कारणों की पुष्टि की जा सके।

Related Post