जमशेदपुर। बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मरीन ड्राइव गोलचक्कर के पास मंगलवार तड़के करीब तीन बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रुंगटा माइंस से लोहे की पाइप लोड कर जपला (डाल्टनगंज) की ओर जा रहा एक ट्रेलर गोलचक्कर पर मोड़ लेते समय अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार में टर्न लेने के दौरान ट्रेलर में लदी लोहे की पाइप को बांधने वाली चैन अचानक टूट गई। संतुलन बिगड़ते ही भारी पाइप सीधे केबिन पर जा गिरीं, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सुमन कुमार के रूप में हुई है, जो बिहार के भागलपुर जिले का निवासी बताया जा रहा है।
हादसे के दौरान ट्रेलर पलटते ही उसमें लदी कई पाइप सामने खड़े एक अन्य ट्रेलर के ऊपर भी गिर गईं, जबकि कुछ पाइप सड़क पर बिखर गईं। इससे कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी मच गई और यातायात बाधित हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से पलटे ट्रेलर को हटवाया। काफी मशक्कत के बाद सड़क पर आवागमन सामान्य कराया जा सका। पुलिस के अनुसार रात के समय तेज रफ्तार और गोलचक्कर की टर्निंग के दौरान संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ। मामले की जांच की जा रही है।

