चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के कादोकोड़ा गांव में सोमवार सुबह एक हृदयविदारक हादसा हो गया। घर के बाहर धूप सेंक रहे एक युवक को ट्रैक्टर ने पीछे करते समय कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान कादोकोड़ा आदिवासी टोली निवासी 28 वर्षीय गोलक नायक उर्फ हरिओम नायक के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हरिओम सुबह अपने घर के बाहर बैठा था, तभी ट्रैक्टर चालक ने वाहन को बैक किया और युवक उसकी चपेट में आ गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अविनाश हेंब्रम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

