Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

शहीदी समागम: बाबा जीवन सिंह एवं चार साहिबजादों की शहादत को समर्पित विशेष दीवान 21 दिसंबर को

बिरसानगर गुरुद्वारा में हुई बैठक में मासिक कार्यकारिणी के विभिन्न बिंदुओं पर भी लगी मुहर*

दशमेश प्रकाश गुरुद्वारा साहिब, बिरसानगर में सिख धर्म की गौरवशाली शहादतों को नमन करने के लिए आगामी 21 दिसंबर को शाम का विशेष दीवान आयोजित किया जाएगा। यह दीवान बाबा जीवन सिंह जी तथा गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चारों साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह की अमर शहादत को समर्पित होगा।

रविवार को गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान सरदार परमजीत सिंह रोशन ने बताया कि शहीदी समागम कीर्तन दरबार शाम 7:00 बजे से प्रारंभ होगा। इसके पश्चात गुरु का अटूट लंगर गुरुरूप संगत को बरताया जाएगा। इस अवसर पर निशान साहिब के चोले बदलने की सेवा भी क्रेन की सहायता से सुबह 9:30 बजे से की जाएगी।

यह निर्णय गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में आगामी धार्मिक कार्यक्रमों पर भी विस्तार से चर्चा हुई और निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में प्रधान सरदार परमजीत सिंह रोशन, बलदेव सिंह (काले), प्रीतम सिंह, सुखदेव सिंह, रणजीत सिंह, अमरजीत सिंह (राजू), मान सिंह, अमृत सिंह, हीरा सिंह, अजायब सिंह, स्त्री सत्संग सभा की सदस्य गीता कौर, दत्तो कौर, डॉली कौर, रानी कौर, सिमरन कौर, लाडो कौर, परमजीत कौर तथा सिख नौजवान सभा के हरदेव सिंह विकी, अमरजीत सिंह (अमन), अनमोल सिंह सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

19 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर तक भोर 4:00 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी। रोजाना कार्यों के अलावा 24 दिसंबर को गुरुद्वारा के दरबार साहिब में सफाई सेवा की जाएगी। संगत से अपील है की गुरुवार की सेवा में अवश्य शामिल हों। 25 दिसंबर को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर सुबह 11:00 बजे अखंड पाठ का आरंभ होगा जिसकी समाप्ति 27 दिसंबर को होगी तथा गुरु का लंगर चलेगा। नगरकीर्तन वाले दिन 4 जनवरी को सुबह में कीर्तन दरबार सजेगा जहाँ स्त्री सत्संग सभा के सौजन्य से संगत के लिए जलपान की व्यवस्था होगी तथा शाम को नगर कीर्तन के संपूर्णता पर भी बिरसानगर गुरुद्वारा में संगत के लिए चाय और नाश्ते व्यवस्था होगी।

Related Post