जमशेदपुर।साकची स्थित भारतीय मॉडल मिडिल स्कूल में शनिवार को विद्यालय सभागार में छात्रों का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सोमेश सोरेन, विधायक घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर जमशेदपुर आर्य समाज ट्रस्ट के चेयरमैन विजय कुमार मेहता, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ज्ञान तनेजा, सचिव योगेश मल्होत्रा, संयुक्त सचिव देवेन्द्र कुमार चतरथ, सदस्य राजीव तलवार, शिक्षाविद् श्रीमती स्वर्णा मिश्रा सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत गायत्री मंत्र के सामूहिक पाठ से हुई। इसके पश्चात नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा कविता पाठ, रंग-बिरंगे फैन्सी ड्रेस कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य, सोशल मीडिया के अत्यधिक उपयोग के दुष्प्रभावों पर आधारित नाटक, शास्त्रीय नृत्य तथा नागपुरी नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनकी दर्शकों ने सराहना की।
मुख्य अतिथि सोमेश सोरेन एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों द्वारा वर्ग शिशु से लेकर वर्ग अष्टम तक वार्षिक परीक्षा सत्र 2024-25 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शत-प्रतिशत उपस्थिति, क्विज प्रतियोगिता तथा हैंड वॉशिंग के अवसर पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी विशेष पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव योगेश मल्होत्रा द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें विद्यालय की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक उपलब्धियों का विवरण दिया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। शांति पाठ के साथ समारोह का समापन हुआ।
वार्षिक परीक्षा 2024-25 में वर्गानुसार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं में एल.के.जी. से हर्षिता पटेल, आरुही सिंह एवं सृष्टि तिवारी, यू.के.जी. से स्वाति गुरुंग, रितेश कुमार महतो एवं साहिल नाग, कक्षा एक से रोशनी गोप, गणेश लाल एवं गुंजन नाग, कक्षा दो से राम लामाय, लक्ष्मी कुमारी एवं माही पात्रो, कक्षा तीन से आरुषी सिंह, सिद्धी कुमारी एवं मोहित पटेल, कक्षा चार से सविता सरदार, अनुरुद्र गोराई एवं श्रवण भुइयाँ, कक्षा पांच से इशिका सोना, गौतम महतो एवं आलोमुनी सरदार, कक्षा छह से मंजू महतो, कक्षा सात से रोहित कर्मकार, सुरजमोनी सरदार एवं देवा कर्मकार तथा कक्षा आठ से तुलसी कर्मकार, मालती हेम्ब्रम एवं पुष्कर कुमार सिंह शामिल रहे। क्विज प्रतियोगिता में मालती हेम्ब्रम, विशेष कुमार सिंह एवं तुलसी कर्मकार को सम्मानित किया गया। शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए मालती हेम्ब्रम, गणेश लाल एवं रौशन बाऊरी को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।
समारोह ने विद्यार्थियों में उत्साह और प्रेरणा का संचार किया तथा अभिभावकों ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की।

