Breaking
Sat. Dec 13th, 2025

कराईकेला में स्कार्पियो–बाइक की आमने-सामने टक्कर, दो युवकों की मौत

चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। रांची–चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 75 (ई) पर कराईकेला पानी टंकी और पेट्रोल पंप के बीच स्कार्पियो और बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार बनमालीपुर गांव निवासी महेश पुर्ती अपने रिश्तेदार कोलचकड़ा गांव के सुनील गागराई और एक अन्य दोस्त के साथ बाइक से कराईकेला बाजार गए थे। बाजार से लौटते समय शाम करीब 5:10 बजे उनकी बाइक सामने से आ रही स्कार्पियो से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और स्कार्पियो दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक पर तीन युवक सवार थे और उसकी रफ्तार तेज थी।

हादसे में सिमिदीरी पंचायत के मुखिया महेंद्र पुर्ती के भतीजे महेश पुर्ती और कोलचकड़ा गांव निवासी सुनील गागराई गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद तीसरा युवक मौके से फरार हो गया, जिसकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए दोनों शवों को रेलवे अस्पताल के शीतगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। शनिवार को पोस्टमार्टम कराया गया। हादसे के बाद पुलिस ने स्कार्पियो और बाइक दोनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Related Post