Breaking
Sat. Dec 13th, 2025

नशे की लत ने ली युवक की जान, भालूबासा में फांसी लगाकर आत्महत्या

जमशेदपुर। सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भालूबासा स्थित हरिजन बस्ती में नशे की लत एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुई। नशे की खुराक नहीं मिलने से मानसिक रूप से परेशान युवक ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 21 वर्षीय प्रेम मुखी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार देर रात की है। उस समय घर पर परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि प्रेम मुखी लंबे समय से नशे का आदी था और नशे की खुराक न मिलने के कारण वह काफी बेचैन और परेशान रहता था। इसी मानसिक स्थिति में उसने कमरे के अंदर जाकर फांसी लगा ली।

काफी देर तक जब घर में कोई हलचल नहीं हुई तो आसपास के लोगों को संदेह हुआ। उन्होंने घर जाकर देखा तो युवक फंदे से लटका हुआ था। इसकी सूचना तुरंत परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजन युवक को फंदे से उतारकर एमजीएम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद मृतक के पिता प्रदीप मुखी ने बस्ती में बढ़ते नशे के प्रचलन पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि इलाके में ब्राउन शुगर, गांजा समेत अन्य नशीले पदार्थों का चलन तेजी से बढ़ा है, जिसकी चपेट में कई युवा आ रहे हैं। नशे की खुराक न मिलने पर युवक मानसिक रूप से असंतुलित हो जाते हैं और पहले भी ऐसी हालत में आत्महत्या की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में युवाओं के बीच बढ़ते नशे और उसके खतरनाक परिणामों को उजागर कर दिया है।

Related Post