Breaking
Sat. Dec 13th, 2025

ब्रेकडाउन बॉक्साइड ट्रक में टक्कर से मोटरसाइकिल सवार चालक की मौत

लोहरदगा: सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक की घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत सूचना पर परिजन पहुंच शव उठाने पर आपत्ति जताते हुए लगया रोक मुआवजा का किया मांग। घटना की सूचना अंचलाधिकारी पंकज कुमार भगत को मिलते ही घटना स्थल पहुंच परिजनों को सरकारी प्रबधान के अनुसार उचित लाभ मुहैया कराने के आश्वासन के पश्चात सेन्हा पुलिस शव को कब्जे में ले अग्रतर कारवाई में जुटी। घटना लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा थाना क्षेत्र के भड़गांव के समीप एन एच 143 ए घाघरा लोहरदगा मुख्य पथ पर ईंट भट्ठा के पास बॉक्साइड ट्रक संख्या बी आर 42 जी 0155 ब्रेकडाउन ट्रक में टक्कर लगने से युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई। मृतक का पहचान अरु ग्राम निवासी स्वर्गीय बिगन राम के पुत्र शिव कुमार रवि के रूप में हुआ। बताया जाता है कि शिव कुमार रवि अपने मोटरसाइकिल जे एच 08 एच 9920 में सवार हो घाघरा से अरु ग्राम निवास घर आ रहा था। इसी दरमियान भड़गांव ईंट भट्ठा के समीप ब्रेक डाउन बॉक्साइड लोडेड ट्रक में पीछे में टक्कर लगने से सड़क हादसा हुआ और घटना स्थल पर शिव कुमार रवि की मौत हो गई। दर्शकों ने बताया कि सामने की वाहन के लाइट से मोटरसाइकिल चालक को ब्रेक डाउन ट्रक का पता नही चला जिसके कारण दुर्घटना होने की बात बताई जा रही है। फिलहाल शव को कब्जे में ले पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के पश्चात अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा।

Related Post