राजनगर।सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के गेंगेरुली पंचायत अंतर्गत कुसुमबनी गांव में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब स्थानीय लोगों ने नाले में एक अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव तैरते हुए देखा। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
कुसुमबनी नाला से मिला यह शव 8 से 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। घटनास्थल की स्थिति और शव की अवस्था को देखते हुए पुलिस ने आशंका जताई है कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई होगी। मौके से मिली साड़ी और हाथों की चूड़ियों को पहचान का आधार माना जा रहा है, हालांकि अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। घटना की जानकारी फैलते ही इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस टीम शिनाख्त और घटना की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई है।

