Breaking
Thu. Dec 11th, 2025

हजारीबाग में एनआईए की छापेमारी, अंसार नगर इलाके में भोर से चल रही कार्रवाई*

हजारीबाग :* हजारीबाग जिले के पेलावल थाना क्षेत्र के अंसार नगर इलाके में गुरुवार सुबह 5 बजे से केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए की टीम ने छापेमारी शुरू की। इस कार्रवाई में टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी तैनात हैं। सूत्रों के अनुसार, यह रेड इलाके में संदिग्ध गतिविधियों और आतंकवाद से जुड़े मामलों की जांच के लिए की जा रही है। एनआईए को अंसार नगर में कुछ डिजिटल और स्थानीय इनपुट्स मिले थे, जिनके आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है।

तलाशी अभियान के दौरान घर से दस्तावेज, मोबाइल, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री जब्त की जा रही है। एजेंसी इन सबूतों की जांच कर संभावित नेटवर्क, वित्तीय लेनदेन और बाहरी या अंतरराष्ट्रीय संपर्कों का पता लगा रही है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह रेड हजारीबाग में आतंकवाद से जुड़े संभावित मामलों की गंभीर जांच का हिस्सा है और पूरे इलाके में सतर्कता बरती जा रही है।

Related Post