जमशेदपुर। साकची स्थित मोहम्मडन लाइन नंबर 1, हाउस नंबर 1108 (बैकसाइड साकची) के रहने वाले रयान खान, पिता मुन्ना खान, ने शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। 6 दिसंबर 2025 को दिल्ली के लोधी रोड स्थित आंध्रा एसोसिएशन में आयोजित Muscle Mania Capitals चैंपियनशिप में रयान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीनएज मेंस फिजीक कैटेगरी में तीसरा स्थान हासिल किया।
इस प्रतियोगिता में देशभर से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जहां कड़े मुकाबले के बीच रयान ने अपनी फिटनेस और डेडिकेशन से जजों को प्रभावित किया। रयान खान जमशेदपुर से ऐसे पहले युवक बन गए हैं, जिन्होंने मसल मेनिया जैसे प्रतिष्ठित मंच पर टॉप-3 में जगह बनाई।
रयान के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन Muscle Mania के नेशनल लेवल के लिए भी किया गया है, जो उनके लिए एक और बड़ा अवसर साबित होगा। रयान खान जमशेदपुर के गुरु जिम में नियमित रूप से ट्रेनिंग करते हैं और अपनी मेहनत व अनुशासन के दम पर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।
रयान की इस सफलता से परिवार, प्रशिक्षकों और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। उनकी उपलब्धि ने जमशेदपुर के युवाओं को फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग में आगे बढ़ने की नई प्रेरणा दी है।

