Breaking
Thu. Dec 11th, 2025

रापचा मोड़ पर फिर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार बनी वजह

गम्हरिया:सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र स्थित रापचा मोड़ के पास गुरुवार सुबह तेज रफ्तार की वजह से एक और गंभीर सड़क दुर्घटना हो गई। पावर ग्रिड के सामने बालू से लदी हाइवा और एलटी 407 की जोरदार भिड़ंत में एलटी 407 का चालक बुरी तरह घायल हो गया और वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

सुबह लगभग 8 बजे हुई इस दुर्घटना में तेज रफ्तार में पीछे से आ रही एलटी 407 अचानक नियंत्रण खोकर सीधे हाइवा के पिछले हिस्से से जा टकराई। सह-चालक रिंकू सिंह के अनुसार, वाहन की रफ्तार बेहद अधिक थी और ओवरटेक करने के प्रयास में चालक वाहन पर काबू नहीं रख सका। टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक स्टीयरिंग और मेटल शीट्स के बीच फंस गया। स्थानीय ग्रामीणों ने काफी प्रयास कर उसे बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) जमशेदपुर भेजा गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि रापचा मोड़ पर भारी वाहनों की लगातार आवाजाही और तेज रफ्तार के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो पाया है। उधर, हादसे की खबर मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और गलत ओवरटेकिंग दुर्घटना का मुख्य कारण प्रतीत हो रहे हैं। चालक का बयान मिलने के बाद ही घटना की वास्तविक वजह स्पष्ट होगी।

Related Post