Breaking
Thu. Dec 11th, 2025

जोजोबेड़ा में निर्माणाधीन मकान से गेट-ग्रिल चोरी, पुलिस ने कुछ घंटों में सुलझाया मामला

जमशेदपुर। गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जोजोबेड़ा शिव मंदिर के पास निर्माणाधीन मकान से बुधवार देर रात हुई गेट और ग्रिल एंगल की चोरी की घटना को पुलिस ने महज़ कुछ ही घंटों में सुलझाकर अपनी तत्परता का परिचय दिया। गुरुवार सुबह तड़के छापेमारी कर पुलिस ने चार आरोपियों को चोरी किए गए सामान सहित गिरफ्तार कर लिया।

घटना उस समय उजागर हुई जब एक स्थानीय व्यक्ति ने चोरी के दौरान टेंपो पर लोड किए जा रहे गेट और ग्रिल की तस्वीर खींच ली। इस तस्वीर में आरोपी साफ-साफ दिख रहे थे, जो पुलिस के लिए बड़ा सुराग साबित हुआ। फोटो के आधार पर पहचान करते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और सुबह तक सभी आरोपियों को उनके ठिकानों से दबोच लिया।

गिरफ्तार युवकों में बारीगोड़ा निवासी संजय गोप, जोजोबेड़ा निवासी निरज कुमार, अभिषेक कुमार उर्फ बिल्ला और प्रेम कुमार शामिल हैं। इनके पास से चोरी में प्रयुक्त डाला टेंपो, घर का गेट और ग्रिल एंगल बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने निर्माणाधीन मकान में घुसकर चोरी करने की बात स्वीकार की।

Related Post