Breaking
Thu. Dec 11th, 2025

धालभूम अनुमंडल में जल्द भरें एसडीओ का पद, वकील सुधीर कुमार पप्पू ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

जमशेदपुर। समाजवादी चिंतक एवं अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अनुरोध किया है कि धालभूम अनुमंडल में खाली पड़े एसडीओ पद का जल्द से जल्द पुन: स्थापना की जाए। उन्होंने बताया कि पिछले छह महीने से एसडीओ का पद रिक्त है और फिलहाल कार्यपालक दंडाधिकारी ही प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे हैं।सुधीर कुमार पप्पू ने कहा कि कार्यपालक दंडाधिकारी पर एसडीओ के साथ-साथ अन्य विभागों की भी जिम्मेदारी होती है, जिससे शहर के लोगों, पक्षकारों और वकीलों के कामकाज में बाधाएं आ रही हैं। जमशेदपुर जैसे बड़े और महत्वपूर्ण शहर के लिए पूर्णकालिक एसडीओ का होना बेहद जरूरी है, क्योंकि बिना एसडीओ के न्यायालयीय कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।उन्होंने कार्यपालक न्यायालयों में सिविल कोर्ट की तरह ऑनलाइन व्यवस्था लागू करने की भी मांग की, ताकि वकीलों और पक्षकारों को दिन-प्रतिदिन की जानकारी आसानी से मिल सके और वे बिना किसी परेशानी के न्यायालय के कामकाज में भाग ले सकें।सुधीर कुमार पप्पू ने उपायुक्त से भी अपील की है कि अनुमंडल दंडाधिकारी का न्यायालय जिला व्यवहार न्यायालय के परिसर में सुचारू रूप से संचालित किया जाए, जिससे पक्षकारों और वकीलों को काफी राहत मिल सके।

Related Post