जमशेदपुर। गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती में नशीले पदार्थों की अवैध खरीद–फरोख्त के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मकान नंबर 45 से एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शुभम सिंह (28 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नामदा बस्ती का ही निवासी बताया जा रहा है।
बुधवार को सिटी डीएसपी सुनील कुमार चौधरी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नामदा बस्ती में ब्राउन शुगर की खरीद–बिक्री की जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया और 9 दिसंबर की शाम संबंधित मकान में छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस को देखकर आरोपी मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन अन्य पुलिस बल के सहयोग से उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 21 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसका कुल वजन करीब तीन ग्राम बताया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस ने उसके पास से 500 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

