Breaking
Thu. Dec 11th, 2025

चाईबासा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मिलावटी शराब के अवैध धंधे का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी थाना क्षेत्र में चाईबासा पुलिस ने मिलावटी अंग्रेजी शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में मिलावटी शराब और बीयर के साथ मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। इस कार्रवाई से इलाके में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, चाईबासा बहामन टूटी ने बुधवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर एएसपी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया था। टीम ने 9 दिसंबर को कुन्दरुगुटु गांव में छापेमारी कर एक किराना दुकान से बड़ी मात्रा में मिलावटी अंग्रेजी शराब बरामद की। मौके से दुकान संचालक कुन्दरा तांती को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान कुन्दरा तांती की निशानदेही पर पुलिस ने हाटगम्हरिया और टोंटो थाना क्षेत्रों में दो अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की, जहां से यदुनाथ लागुरी और हरिश चंद्र लागुरी को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुल 111 बोतल 180 एमएल, 19 बोतल 375 एमएल, 14 बोतल 750 एमएल अंग्रेजी शराब के अलावा 27 बोतल बीयर और चार मोबाइल फोन जब्त किए।

पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Post