Breaking
Thu. Dec 11th, 2025

हरहरगुट्टू आशा कुंज में घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

जमशेदपुर।परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत हरहरगुट्टू स्थित आशा कुंज इलाके में मंगलवार की रात एक बंद घर को निशाना बनाकर चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने घर का ताला तोड़कर करीब 10 से 15 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के आभूषण और लगभग 10 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घर हृदय नाथ सिंह का है, जो बीते 29 नवंबर से बिहार के कटिहार स्थित अपने पैतृक गांव गए हुए हैं। घर की देखरेख के लिए उन्होंने चाबी अपने रिश्तेदार राजीव कुमार सिंह उर्फ मुन्ना को सौंप रखी थी। राजीव प्रतिदिन घर आकर पौधों और एक्वेरियम की देखभाल किया करते थे।

बुधवार सुबह पड़ोसी राकेश सिंह ने राजीव को फोन कर सूचना दी कि घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ प्रतीत हो रहा है। सूचना मिलते ही राजीव मौके पर पहुंचे और चाबी से गेट खोलने पर अंदर का दृश्य देखकर सन्न रह गए। घर के अंदर सभी कमरों में सामान बिखरा पड़ा था, अलमारियां, इनबिल्ट लॉकर और बॉक्स बेड टूटे हुए थे। चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की तारें भी काट दी थीं, जिससे उनकी गतिविधियां रिकॉर्ड न हो सकें।

चोर घर में रखे कीमती सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही परसुडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

वहीं, गृहस्वामी हृदय नाथ सिंह ने इस मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है और जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा।

Related Post