Breaking
Thu. Dec 11th, 2025

बलांडिया जंगल में बैल व्यापारी से 85 हजार की लूट, छह अज्ञात पर मामला दर्ज*

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के बलांडिया जंगल में बुधवार दोपहर बैल व्यापारी से पिस्टल दिखाकर 85 हजार रुपये, मोबाइल, पर्स और चांदी की चेन लूट लिए जाने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पीड़ित अर्जुन महाकुड़, निवासी कुमारडुंगी, बैल बेचकर हाटगम्हरिया बाजार से लौट रहे थे। तभी जंगल के पास पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया।

अर्जुन ने बताया कि तोरलो मोड़ के पास तीन बदमाश डंडे लिए पुलिया पर बैठे थे। जैसे ही उन्होंने बाइक रोकी, पीछे से दो अपराधी मोटरसाइकिल पर आए और एक ने उनके सिर पर पिस्टल सटा दी। विरोध करने पर जंगल से दो और बदमाश निकल आए, जिनमें से एक के पास हंसुआ था। उसने अर्जुन के दाहिने पैर पर वार किया, जबकि पिस्टलधारी ने उनके सिर पर हमला कर दिया। इसी बीच डंडा लिए तीनों बदमाश भी उन पर चढ़ गए और मारपीट कर रुपये देने की धमकी देने लगे।

जान से मार देने की धमकी के बाद अर्जुन ने जेब में रखे 85 हजार रुपये अपराधियों को सौंप दिए। इसके बाद बदमाश उनके गले की चांदी की चेन, मोबाइल और पर्स भी छीनकर जंगल की ओर फरार हो गए। किसी तरह बचकर अर्जुन थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

थाना प्रभारी रंजीत उरांव ने बताया कि अर्जुन महाकुड़ के बयान पर छह अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हाटगम्हरिया और मंझारी थाना बल के साथ एक संयुक्त जांच दल बनाया गया है, जिसमें टेक्निकल टीम भी शामिल है। पुलिस ने बलांडिया जंगल के छपे छपे छान मार रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगी है इधर पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

Related Post