Breaking
Sat. Dec 13th, 2025

आजादनगर में प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी का खुलासा, नाबालिग समेत दो गिरफ्तार

जमशेदपुर। आजादनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 27 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की है, जिसके बाद दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

आजादनगर थाने की पुलिस ने पटमदा डीएसपी के सहयोग से यह कार्रवाई की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आजादनगर इलाके के मुर्दा मैदान के पास प्रतिबंधित कफ सिरप की खरीद-बिक्री की जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद पटमदा डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मुर्दा मैदान के पास से एक नाबालिग समेत दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 27 बोतल, लगभग 2700 मिलीलीटर प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों में आजादनगर चेपापुल निवासी इमरान खान उर्फ विक्की, उम्र 25 वर्ष, शामिल है।

मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए पटमदा डीएसपी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नशे के अवैध धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related Post