Breaking
Sat. Dec 13th, 2025

*दो ट्रैकमैन की सतर्कता से टली बड़ी रेल दुर्घटना, यूनियन करेगी सम्मानित*

चक्रधरपुर:आरकेएसएन–एमएमवी रेलखंड के किमी 287 से 291 के बीच 5 दिसंबर की रात ठंड मौसम गश्ती के दौरान दो ट्रैकमैनों की सतर्कता ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। ट्रैकमैन बन बिहारी महतो (TM-IV) और हरियाल हेम्ब्रम (TM-IV) नियमित गश्त पर थे। रात करीब 2:10 बजे जब वे किमी 289/12–14 पर पहुंचे, तो डाउन लाइन पर पटरी टूटने (वेल्ड फेल्योर) का पता चला।

स्थिति को देखते हुए दोनों कर्मचारियों ने तुरंत नियमों के अनुसार ट्रैक सुरक्षा की कार्रवाई शुरू की। उसी समय उस दिशा से आ रही मालगाड़ी को भी उन्होंने समय रहते संकेत देकर सुरक्षित रूप से रोक लिया। उनकी त्वरित कार्रवाई से संभावित बड़ी दुर्घटना टल गई और रेलवे परिचालन सुरक्षित रहा।

ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन ने दोनों ट्रैकमैनों की तत्परता और जिम्मेदारी की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है। मंगलवार को यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चांद मोहम्मद ने कहा कि कठिन मौसम व रात की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी ट्रैकमैनों की सतर्कता ही रेलवे सुरक्षा की सबसे मजबूत कड़ी साबित होती है।

Related Post