Breaking
Sat. Dec 13th, 2025

जगन्नाथपुर पुलिस ने साइबर ठग को किया गिरफ्तार, आपत्तिजनक फोटो वायरल कर 5 लाख की कर रहा था मांग

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर पीड़िता को ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना से राहत दिलाई है। मामला उस समय सामने आया जब एक युवती ने लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि बिहार के औरंगाबाद निवासी मो. शमसेर अली उर्फ मो. शमशेर आलम (39) ने सोशल मीडिया के माध्यम से पहले उससे दोस्ती कर शादी का झांसा दिया और बाद में दहेज के नाम पर शादी से इनकार कर दिया।

मंगलवार को एसडीपीओ राफएल मुर्मू ने प्रेस को बताया कि लॉकडाउन के समय फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप के जरिए दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई थी। आरोपी ने शादी का वादा कर युवती का भरोसा जीता, लेकिन वर्ष 2023 में दहेज न मिलने की बात कहकर शादी से मना कर दिया। इसके बाद आरोपी के भाई निसार अली ने बिहार की एक युवती से उसकी शादी करा दी। यह बात पीड़िता से छुपाकर आरोपी लगातार उससे बातचीत करता रहा और इसी दौरान उसने युवती के आपत्तिजनक फोटो तैयार कर लिए।

शिकायत में बताया गया कि आरोपी ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और उन्हें हटाने के नाम पर पीड़िता एवं उसके परिवार से पाँच लाख रुपये की मांग करने लगा। पैसे नहीं देने पर तस्वीरें और अधिक प्लेटफॉर्म पर फैलाने की धमकी भी दी गई, जिससे पीड़िता मानसिक रूप से बेहद प्रताड़ित होने लगी।

पीड़िता की शिकायत पर जगन्नाथपुर थाना कांड संख्या 73/25, दिनांक 04.12.2025 दर्ज किया गया जिसमें आरोपी मो. शमसेर अली, उसके भाई निसार अली के खिलाफ BNS की धारा 77/308(2)/3(5) तथा आईटी एक्ट की धारा 66(E), 67 और 67(A) के तहत मामला दर्ज हुआ।

मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। तकनीकी शाखा की सहायता से त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल ने औरंगाबाद जिले के कासमा थाना क्षेत्र स्थित बटूरी गांव से शातिर साइबर अपराधी मो. शमसेर अली को 08 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक स्मार्टफोन बरामद किया, जिसमें पीड़िता के आपत्तिजनक फोटो मिले। पुलिस ने इन सभी फोटोग्राफ को विधिवत जप्ती सूची बनाकर सीज कर लिया है।

जगन्नाथपुर पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है, जिसने त्वरित कदम उठाकर एक पीड़िता को साइबर ब्लैकमेलिंग के गम्भीर मामले से निजात दिलाई।

Related Post