Breaking
Sat. Dec 13th, 2025

सीआरपीएफ जवान गोपालजी सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन, कैंप में शोक का माहौल

चाईबासा ।पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा स्थित सीआरपीएफ 197 बटालियन कैंप में सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। परेड के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से जवान गोपालजी सिंह (46) की मौत हो गई। साथी जवान उन्हें तुरंत सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र स्थित सिसवा बाबू गांव के निवासी गोपालजी सिंह कुछ दिनों की छुट्टी के बाद रविवार को ही चाईबासा लौटे थे। छुट्टी के दौरान उन्होंने अपने बेटे को दिल्ली स्थित आईटीबीपी (इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस) में सब-इंस्पेक्टर पद पर ज्वाइन भी कराया था। सोमवार से उन्होंने अपनी ड्यूटी दोबारा शुरू की थी।

अचानक हुई मौत की खबर से कैंप में गहरा सन्नाटा पसर गया है। सहकर्मियों और अधिकारियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया है। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद उनके पार्थिव शरीर को गोरखपुर स्थित पैतृक गांव भेजने की तैयारी की जा रही है।

गोपालजी सिंह के निधन से उनके गांव में भी मातमी माहौल है।

Related Post