जमशेदपुर। एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा में डीपीएस के पास स्थित एक मकान से पुलिस ने राहुल महतो नामक युवक को अवैध देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने की फिराक में था।
सोमवार को पुलिस पदाधिकारी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक पियूष पांडेय को इनपुट मिला था कि इलाके के एक घर में एक युवक ने अवैध हथियार छिपाकर रखा है और जल्द ही कोई बड़ी घटना करने की योजना बना रहा है। एसएसपी के निर्देश पर पटमदा डीएसपी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने मौके पर छापामारी की और राहुल महतो को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से देसी कट्टा बरामद हुआ।
पूछताछ में राहुल ने खुलासा किया कि वह जुलाई माह तक मुंबई के दादर–खंडाला स्थित लीड होटल में बारटेंडर के रूप में काम करता था। वहीं उसने करमा उर्फ कर्मदेव शर्मा नामक युवक को भी नौकरी दिलवाई थी, जो बाद में होटल के जीएम से उसकी झूठी शिकायत करवा कर उसे काम से हटवाने में सफल हो गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और गुस्से में राहुल ने करमा को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
राहुल ने स्वीकार किया कि करमा की हत्या की योजना के तहत उसने बिहार से देसी कट्टा खरीदा और उसे घर में छिपा रखा था। वह गोली की व्यवस्था करने में जुटा ही था कि 6 दिसंबर की रात पुलिस ने उसे हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया।
एमजीएम थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध आग्नेयास्त्र रखने और हत्या की साजिश से जुड़े प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

