जमशेदपुर। बागबेड़ा पुलिस ने नशा कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पोस्तोनगर में छापेमारी कर 446 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को धर दबोचा। गिरफ्तार युवक विजय राम (28) हरहरगुट्टू के दुर्गा पूजा मैदान के पास का रहने वाला बताया गया है।
सोमवार को बागबेड़ा थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस को पता चला था कि विजय राम पोस्तोनगर इलाके में नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री कर रहा है। सूचना पाते ही बागबेड़ा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया और उसके ठिकाने पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान युवक के पास से 446 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने मौके पर ही जब्त कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद एसआई जेवियर होरो के बयान पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार सख्त अभियान चला रही है।

