Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

माटिहाना चौक के पास NH-49 पर भीषण हादसा, बाइक सवार और पैदल राहगीर गंभीर रूप से घायल

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-49 बाईपास सड़क पर सोमवार दोपहर एक गंभीर सड़क दुर्घटन हो गई । इस दुर्घटना में बाइक सवार और सड़क पार कर रहा एक युवक बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर सक्रियता दिखाते हुए दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना सोमवार दोपहर की है, जब कोकमरा गांव निवासी कृष्ण गोपाल राना अपनी बाइक से किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान उसी गांव के प्रदीप नायक सड़क पार कर रहे थे। अचानक सामने आए प्रदीप नायक को बचाने की कोशिश में कृष्ण गोपाल राना बाइक से नियंत्रण खो बैठे और जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद स्थानीय लोग घटनास्थल पर दौड़े आए। उन्होंने बिना देर किए एक निजी वाहन से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बहरागोड़ा पहुंचाया। चिकित्सकों की टीम दोनों युवकों का उपचार किया।इधर, दुर्घटना की सूचना पाते ही बहरागोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Post