Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

केरला समाजम मॉडल स्कूल के चेयरमैन के. पी. जी. नायर को एजुकेशनल लीडरशिप अवॉर्ड

कोलकाता: केरला समाजम मॉडल स्कूल के चेयरमैन श्री के. पी. जी. नायर को प्रतिष्ठित नेताजी सुभाष चंद्र बोस नेशनल अवॉर्ड्स के तहत एजुकेशनल लीडरशिप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके उत्कृष्ट नेतृत्व, दूरदर्शिता और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया है।

यह कार्यक्रम शनिवार, 6 दिसंबर 2025, कोलकाता स्थित फेयरफील्ड बाय मैरियट में आयोजित किया गया, जहाँ कोलकाता एवं आसपास के क्षेत्रों से 400 से अधिक स्कूल प्रिंसिपल, चेयरमैन और डायरेक्टर्स उपस्थित थे।

सम्मान प्राप्त करते हुए श्री नायर ने शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन और भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस नेशनल अवॉर्ड्स देशभर में शिक्षा, सामाजिक सेवा, राष्ट्र निर्माण और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Post