Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

टाटा स्टील यू आई एस एल लिमिटेड के एमडी ऋतुराज सिन्हा का आकस्मिक निधन, शहर में शोक की लहर, अमरप्रीत सिंह काले ने कहा मेरी संवेदनाएं उनके साथ

जमशेदपुर: में जुस्को (टाटा स्टील यूएसआईएल लिमिटेड) के प्रबंध निदेशक श्री ऋतुराज सिन्हा के अचानक निधन की ख़बर से पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई है। शहरवासियों, उद्योग जगत और सामाजिक संगठनों ने इस दुःखद घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले ने श्री सिन्हा के निधन को शहर के लिए “अपूरणीय क्षति” बताया। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से आने वाले श्री सिन्हा ने जमशेदपुर की जनसुविधाओं के विकास को नई दिशा दी। शहर की आवश्यकताओं, जनकल्याण और आधुनिक सुविधाओं के विस्तार में उनका योगदान अविस्मरणीय है।

काले ने कहा, “उनकी दूरदृष्टि, संवेदनशीलता और प्रशासनिक क्षमता के कारण शहर को उनसे कई उम्मीदें थीं। उनका जाना हर नागरिक के लिए गहरा धक्का है। वे एक शांत, समर्पित और कर्मठ व्यक्तित्व के धनी थे, जिन्होंने हर दिन को जनहित की सोच के साथ जिया।”

अमरप्रीत सिंह काले ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति प्रदान करने की कामना की।

Related Post