सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने टाटा स्टील द्वारा आयोजित इंटर कॉरपोरेट स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजयी शुरुआत की। नॉकआउट प्रारूप में खेले गए इस प्रतियोगिता में चैंबर की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए खिताब पर कब्ज़ा जमाया।
फाइनल मैच में HDFC बैंक ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 57 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सिंहभूम चैंबर की टीम ने उत्कृष्ट टीमवर्क, धारदार गेंदबाज़ी और संयमित बल्लेबाज़ी का परिचय देते हुए मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया। फ़्लड लाइट्स के बीच खेला गया यह रोमांचक मुकाबला खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
टूर्नामेंट की खास बात यह रही कि हर टीम में दो महिला खिलाड़ियों का शामिल होना अनिवार्य था, जिससे प्रतियोगिता और अधिक समावेशी तथा उत्साहपूर्ण बनी। सिंहभूम चैंबर की महिला खिलाड़ी — शीतल हीरवाल और वर्षा अग्रवाल — ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके सराहनीय योगदान के लिए विशेष प्रशंसा व्यक्त की जाती है।
टीम का हौसला बढ़ाने और जीत के इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने के लिए चैंबर के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे:
अध्यक्ष: मानव केडिया, महासचिव: पुनीत कौंटिया, उपाध्यक्ष (PRW): अभिषेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष: अनिल रिंगासिया, इंडस्ट्री सचिव: विनोद शर्मा
इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में पीयूष गोयल, कौशिक मोदी, जे. पी. हीरवाल, अमीश अग्रवाल सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
टाटा स्टील द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन अत्यंत अनुशासित और उत्कृष्ट रहा। इस सीज़न की पहली ही प्रतियोगिता में ट्रॉफी जीतकर सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने सत्र 2025–26 के लिए अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।
टीम सूची (Players List):
प्रीतम जैन (कप्तान), राहुल शर्मा, शानू धोकिना, सुजीत बदानी, विनीत कुमार
मनीष जैन, आकाश मोदी, निशांत संघी
निलय मखानी, मनोज गोयल, भूपेंद्र यादव, मयंक पंडया, आदर्श रिंगिसिया
शीतल हीरवाल, वर्षा अग्रवाल

