Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

आदित्यपुर में लापता महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिजनों ने की शिनाख्त

आदित्यपुर। सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह लापता हुई 30 वर्षीय मुन्नी देवी की मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। रविवार को आदित्यपुर रेलवे पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई, जिसमें परिजनों ने पुष्टि की कि मुन्नी देवी ने रांची–हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मुन्नी देवी शनिवार सुबह करीब 11:40 बजे अचानक घर से निकल गई थीं। घर से निकलने से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें स्पष्ट किया गया था कि उनकी किसी भी अनहोनी के लिए उनके पति जिम्मेदार नहीं होंगे। उन्होंने अपनी मर्जी से घर छोड़ने की बात लिखी थी और बच्चों को पिता के साथ रखने की इच्छा जताई थी। इसके बाद पति विजय कुमार राय ने आदित्यपुर थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

उधर, पुलिस जांच में जुटी थी कि इसी बीच रेलवे से सूचना मिली कि एक महिला चलती ट्रेन के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गई है। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आरपीएफ इंस्पेक्टर ए. के. सिंह ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला ने अचानक चलती रांची–हावड़ा इंटरसिटी के सामने छलांक लगा दी। चूंकि मामला स्टेशन क्षेत्र से संबंधित है, इसलिए आगे की जांच जीआरपी कर रही है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है और पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी है।

Related Post