छत्तीसगढ़। जशपुर जिले में देर रात कटनी-गुमला नेशनल हाईवे 43 पर हुए एक भयंकर सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डूबो दिया। पतराटोली के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जोरदार टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पांचों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
दुलदुला थाना प्रभारी केके साहू के अनुसार, सभी मृतक दुलदुला क्षेत्र के खटंगा गांव के रहने वाले थे और आस्था थाना क्षेत्र के मेले से लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। मृतकों की पहचान राधेश्याम यादव (26), उदय कुमार चौहान (18), सागर तिर्की (22), अंकित तिग्गा (17) और दीपक प्रधान (19) के रूप में हुई है। परिवारों के अनुसार, सभी दोस्त देर रात तक साथ थे और दीपक प्रधान अपने घर का इकलौता सहारा था, जिसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और खड़े ट्रेलर को समय पर नहीं देख पाना बताया गया है। पुलिस ने स्थल पर पंचनामा कर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली है। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने की तैयारी की जा रही है।

