उन्होंने कहा कि जमशेदपुर राज्य की आर्थिक एवं व्यावसायिक राजधानी है—जहाँ बड़े उद्योग, व्यापारिक केन्द्र, परिवहन और लाखों लोगों का दैनिक आवागमन होता है। लेकिन वर्तमान समय में शहर गंभीर ट्रैफिक अव्यवस्था और लगातार जाम की समस्या से जूझ रहा है, जिससे व्यापार, उद्योग, शिक्षा तथा आपातकालीन सेवाओं पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
श्री मूनका ने कहा:
> “ट्रैफिक SP पद के सृजन से जमशेदपुर में प्रभावी ट्रैफिक प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, चौराहों पर बेहतर निगरानी और दुर्घटनाओं में कमी जैसे कई अहम सुधार होंगे। यह उद्योग एवं व्यापार जगत के लिए भी सुरक्षित और व्यवस्थित माहौल प्रदान करेगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के विकासोन्मुखी दृष्टिकोण के अनुरूप यह कदम ‘Ease of Doing Business’ को मजबूत करेगा तथा नागरिकों को यातायात की जटिलताओं से राहत दिलाने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।
जमशेदपुर के व्यावसायिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की लम्बे समय से चली आ रही मांग का समर्थन करते हुए श्री मूनका ने आशा व्यक्त की कि सरकार इस विषय पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेगी।

