Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

कक्षा 9 की छात्रा ने की आत्महत्या, बिरसानगर में फैली शोक की लहर

जमशेदपुर। बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर-1 में रहने वाली 16 वर्षीय सिमरन मुंडा, जो कक्षा 9 की छात्रा थी, ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।

जानकारी के अनुसार, घटना के समय सिमरन की मां घर पर मौजूद नहीं थीं। वह संडे मार्केट के पास स्थित एक मॉल में काम करती हैं। सिमरन का छोटा भाई जब स्कूल से घर लौटा तो उसने बहन को पंखे से लटका पाया। उसने तुरंत पड़ोसियों को सूचित किया। पड़ोसियों की मदद से मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

पुलिस टीम मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। सिमरन को तुरंत एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है और शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक घटना ने पूरे बिरसानगर क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।

Related Post