Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

चाकुलिया में खेत में काम कर रहे बुजुर्ग को सांप ने डंसा, समय पर इलाज से बची जान

चाकुलिया।पूर्वी सिंहभूम जिला में मानसून के दौरान खेतों में बढ़े खतरे एक बार फिर सामने आए, जब शनिवार सुबह बड्डीकानपुर पंचायत के कालाझोर गांव में खेत में काम कर रहे एक बुजुर्ग को विषैले सांप ने डंस लिया। 60 वर्षीय रिशा मांडी अपने खेत में कार्य कर रहे थे, तभी अचानक रसल वाइपर (स्थानीय नाम: सियाल चांदा) ने उनके बाएं हाथ की उंगली में काट लिया।

परिजनों ने बिना समय गंवाए उन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉ. संपा मन्ना घोष के नेतृत्व में तुरंत उपचार शुरू हुआ। डॉक्टरों ने बताया कि मरीज को समय पर अस्पताल लाया गया, जिससे स्थिति नियंत्रण में है। उन्हें एंटी-वेनम इंजेक्शन दिया गया है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

गौरतलब है कि रसल वाइपर भारत में पाए जाने वाले चार सबसे जहरीले सांपों में से एक है। इसके काटने पर अगर समय पर इलाज न हो, तो स्थिति बेहद गंभीर हो सकती है।

इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मानसून के मौसम में खेतों और झाड़ियों में विशेष सतर्कता बरतें। किसी को भी सांप के डसने की स्थिति में घरेलू उपायों के बजाय तुरंत अस्पताल पहुंचने की सलाह दी गई है। समय पर मेडिकल सहायता से जीवन बचाया जा सकता है, जैसा कि इस मामले में देखने को मिला।

Related Post