Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

राजनगर में बस और हाईवा की टक्कर से मचा हड़कंप, 20 से ज्यादा यात्री घायल

राजनगर। सरायकेला खरसावां जिला स्थित चाईबासा-राजनगर मुख्य मार्ग पर बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया, जब ओडिशा के बड़बिल से टाटानगर जा रही मां पार्वती यात्री बस और सामने से आ रही एक हाईवा में भीषण टक्कर हो गई। हादसा केसर गड़िया के समीप करीब 5:30 बजे हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाईवा तेज रफ्तार से आ रही थी और अनियंत्रित होकर बस से जा भिड़ी। इस दुर्घटना में बस में सवार 20 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और घायलों को चाईबासा सदर अस्पताल तथा राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां सभी का इलाज जारी है।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर यातायात सुचारु कराया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। राहत और बचाव कार्य देर शाम तक चलता रहा। फिलहाल घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

Related Post