Breaking
Sun. Aug 17th, 2025

आधुनिक पद्धति एवं उच्च गुणवत्ता के साथ सेफ्टी फास्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट एमरजेंसी प्रिपेयरेडनेस ट्रेनिंग सम्पन्न.

जमशेदपुर के धातकीडीह स्थित एक्सेल टेक्निकल इंस्टिट्यूट में प्रति माह आयोजित होने वाले निरंतर तीन महीने चलने वाले सेफ्टी प्रशिक्षण कार्यक्रम में, आठ दिनों का फास्ट एड एवं डिजास्टर मैनेजमेंट एमरजेंसी प्रिपेयरेडनेस ट्रेनिंग, टीम पीएसएफ के द्वारा प्रदान किया जाता है. प्रति माह भारतवर्ष के कोने कोने से आने वाले विद्यार्थी इस प्रशिक्षण के कायल हो जाते. और सभी एक स्वर में प्रशिक्षण प्रदान करने वाले, अरिजीत सरकार के पढ़ाने की शैली के अभिभूत हो जाते. और सबसे महत्वपूर्ण इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर मोहम्मद राशिद आलम जी के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी छात्रों का, 100 % प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है. इस दौरान मानव शरीर की संरचना, जलना, झुलसना, हड्डी का टूटना, जहर, बनावटी सांस के तहत सीपीआर, डूबते हुए को बचाने, सांप काटने, कुत्ते के काटने पर प्राथमिक सहायता, सदमा, फास्ट एड फायर सेफ्टी, स्ट्रेचर ड्रील, एंबुलेंस लोडिंग, क्वालिटीज ऑफ फर्स्ट एडर, बैंडेजिंग, नॉट्स ऐंड हिचेस, गोल्डन आवर में जीवन को सुरक्षित करना, रेस्क्यू ट्रिक्स, मानव शरीर में रक्त की संरचना, रक्तदान जागरूकता, रेस्क्यू क्राउल, टो ड्रेग, फायर मैन लिफ्टिंग, आदि बहुत सारे प्राथमिक सहायता के उपयोगी विषय पर जानकारी मौखिक min साथ ही साथ प्रैक्टिकल प्रेजेंटेशन के जरिए प्रदान किया जाता है. आज इसी के तहत लाईव डेमो प्रेजेंटेशन के जरिए सीपीआर ( गोल्डन आवर रहते कैसे किसी घायल को पुनर्जीवन देकर अस्पताल पहुंचा सकते हैं ) जिसमें किस तरह से स्ट्रेचर ड्रील एवं एम्बुलेंस लोडिंग पद्धति को अपनाना है, जानकारी प्रदान किया गया._

Related Post