पोटका विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक संजीव सरदार के द्वारा शुक्रवार को पोटका प्रखंड क्षेत्र में पांच जगह पर सरकारी योजनाओं का किया गया शिलान्यास । शिलान्यास करने पहुंचते ही सभी गांव में ग्रामीणों के द्वारा विधायक संजीव सरदार को पारंपरिक रीति रिवाज से फूलों की माला पहनाकर कर सम्मानित किया गया। वही विधायक संजीव सरदार के द्वारा रसुनचोपा पंचायत मंडप के सामने100 एम,टी लैंप्स भवन निर्माण, हैसड़ा के खापरसाई में 100 एम,टी लैम्पस भवन निर्माण,गंगाडीह पंचायत मंडप के सामने 100 एम, टी लैंप्स भवन निर्माण ,बंगालीवासा मे 100 एम, टी लैंप्स भवन निर्माण , एवं चाकड़ी लाइन टोला में धूमकुड़िया भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को नारियल फोड़कर विधिवत रूप से किया गया । सिलनास के पश्चात विधायक संजीव सरदार ने ग्रामीणों को कहा कि कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग के सहकारी विकास परिषद से रसूनचोपा,हेंसड़ा,जामदा एवं गंगाडीह में लैंम्पस भवन तथा चाकड़ी में कल्याण विभाग से धूमकुड़िया भवन निर्माण होगा। लैम्पस भवन किसानों के वरदान साबित होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार कृषि सहित सभी क्षेत्रों में विकास का काम तेज गति से कर रही है। धूमकुड़िया भवन निर्माण से संस्कृति की रक्षा में मददगार बनेगा। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड राज्य को विकसित करने में पुरी इच्छा शक्ति से काम कर रही है। इस अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी आशा टोप्पो, पूर्व जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो, हीरामणि मुर्मु, सुनील महतो, बबलू चौधरी, मुखिया कार्तिक मुर्मू,पूर्व मुखिया सुबोध सरदार सारो सरदार,माझी पारगाना सुशील हांसदा, शशधर हांसदा, सुधीर सोरेन, हितेश भकत, मनोहर मुंडा, भुवनेश्वर सरदार, चक्रधर महतो, ,देव पालित, बिरेन्दर पात्र, हेमंत नायक आदि के साथ सैकड़ों ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।
विधायक संजीव सरदार ने पोटका प्रखंड क्षेत्र में चार लैंप्स भवन निर्माण एवं एक धूमकुड़िया भवन निर्माण कार्य का किया शिलान्यास।
