Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

पहलगाम मे आतंकीय हमला घटना में भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों को जो मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है, जिससे देश प्रेमियों में काफी उत्साह दिखाई दिया।

जमशेदपुर/पोटका

 

एक तरफ जहां भारत देश के जवान देश के लिए 24 घंटे लगातार जल,थल एवं वायु सेना ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं तो दूसरी ओर देश प्रेमियों का उत्साह भी चरम पर है। वही देश प्रेमी साहित्यकार सुनील कुमार दे, समाजसेवी शंकर चंद्र गोप, मुखिया सुकलाल सरदार, श्रीकांत सरदार, कृष्णा मंडल, पोलटू मंडल, मृणाल पाल ने कहा कि अभी नहीं तो कभी नहीं, अभी सुनहरा मौका है की, आतंकियों एवं आतंकियों को शरण देने वाले को समूल नष्ट कर दें ताकि यह दोबारा फन न उठा सके और निर्दोष लोगों को शिकार न बना सके देश प्रेमियों ने हाथ में देश के झंडा लेकर भारत माता की जय,जय जवान, जय किसान, का नारा देते हुए भारतीय जवानों एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप आगे बढ़े और हम सब देश के लिए खड़े हैं। किसी भी हाल में आतंकी बचना नहीं चाहिए। इस दौरान सभी हाथों में तिरंगा झंडा लिए जवानों का उत्साह बढ़ाते हुए जोरदार नारा देते हुए भारत माता की जय के नारा लगाते नजर आए वही ईस दौरान सभी ने एक स्वर में कहा कि मोदी जी आप आगे बढ़े हम सब तन मन धन देकर सहयोग करेंगे ताकि इस आतंकी का जड़ से सफाया हो सके।

Related Post