Breaking
Mon. May 19th, 2025

NH पर हादसा: सुंदरकनाली के पास मिक्सर मशीन से टक्कर में SI बाल-बाल बचे, बाइक क्षतिग्रस्त

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला के गालूडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत NH पर एक सड़क हादसे में स्वासपुर कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर, मुसाबनी के सब-इंस्पेक्टर जेम्स टोप्पो बाल-बाल बच गए। घटना मंगलवार को सुंदरकनाली के पास उस समय हुई जब वह बाइक से रांची से वापस लौट रहे थे।

घटना के संबंध में बताया गया कि सब-इंस्पेक्टर जेम्स टोप्पो अपनी बाइक (नंबर JH 01 FR 3374) से रांची से स्वासपुर कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर, जादूगोड़ा लौट रहे थे। जैसे ही वे सुंदरकनाली के पास NH पर पहुंचे, तभी पीछे से आ रही फर्स्ट चॉइस कंक्रीट कंपनी की मिक्सर मशीन (नंबर JH 01 ED 6297) ने अचानक मोड़ लेने की कोशिश की। इससे SI टोप्पो का संतुलन बिगड़ गया और वे बाइक समेत सड़क किनारे गिर पड़े।

संयोगवश, उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गालूडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही स्वासपुर कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर के इंस्पेक्टर आनंद कुमार झा भी घटनास्थल पर पहुंचे।

बाद में दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौते से मामला सुलझा लिया गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए यातायात को सामान्य किया।

Related Post