जमशेदपुर। कदमा थाना क्षेत्र के ब्रह्मर्षि समाज के पास बुधवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो युवकों ने एक महिला के गले से चेन छीनने की कोशिश की। हालांकि उनकी यह कोशिश नाकाम रही। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और उनमें से एक युवक को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी स्कूटी छोड़कर मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने पकड़े गए युवक की जमकर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मौके से स्कूटी को जब्त कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है ताकि उसके आपराधिक नेटवर्क और अन्य वारदातों के बारे में जानकारी मिल सके।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों आरोपी स्कूटी पर सवार होकर आए थे और ब्रह्मर्षि समाज के पास एक महिला को अकेला देखकर उसके गले की चेन छीनने का प्रयास किया। लेकिन महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग सक्रिय हो गए और दौड़ाकर एक युवक को पकड़ लिया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ाने, असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित 5G करने की मांग की है। पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है कि इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।