Breaking
Fri. Apr 18th, 2025

झारखंड में हिंदुओं की घटती जनसंख्या चिंताजनक- मिलिंद परांडे

विहिप के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद ने झारखंड के डेमोग्राफी बदलाव और आदिवासियों के धर्मांतरण, बांग्लादेशी घुसपैठ पर जताई गहरी चिंता.

बिष्टुपुर स्थित माइकल जाॅन आडिटाॅरियम सभागार मे विहिप के नेतृत्व मे शहर के सभा हिंदू धार्मिक संगठन, सामाजिक संगठन, अखाडा समिति, साधु-संत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पूर्व सैनिक परिषद, हिंदू जागरण मंच तथा अन्य सभी समवैचारिक संगठन के सम्मानीय सदस्यगण उपस्थित हुए, विहिप के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे जी ने भगवान श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेकर हिंदू समाज को जाति पंथ से उठकर एकजुट होकर समाज की वर्तमान असुरी शक्ति से लडने को तैयार रहने को कहा, हिंदू समाज मे जाति के बीच का भेद समाप्त करना अति आवश्यक है, सामाजिक समरसता का जो ज्ञान राम जी के जीवन से मिलता है उससे बेहतर उदाहरण हमे देखने को नही मिलेगा ।। करोडों पूर्वज ने सनातन धर्म को बचाने के लिए बलिदान किया है , भगवान कृष्ण ने महाभारत मे जो गीता का संदेश दिया उससे हमे धर्म, वीरता और शौर्य का संदेश दिया , झारखंड राज्य मे आदिवासियों के लगातार धर्मांतरण, बांग्लादेशी घुसपैठ और झारखंड के बदले डेमोग्राफी बदलाव पर गहरी चिंता जताई, सभी प्रबुद्ध जनों जो हिंदू समाज का नेतृत्व करते है सभी को भविष्य की चुनौती से निपटने हेतू हिंदू समाज के बीच जमीनी स्तर से जुडकर काम को सबसे गरीब और जनजातीय वर्ग के बीच जाकर करने के लिए प्रेरित किया ।। कार्यक्रम मे विश्व हिन्दू परिषद केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे जी, विश्व हिन्दू परिषद बिहार झारखंड क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद पाण्डेय, विश्व हिन्दू परिषद झारखंड प्राँत से संगठन मंत्री माननीय देवी सिंह झारखंड प्रांतीय अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत , प्राँत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र जी , झारखंड बजरंगदल प्राँत संयोजक रंगनाथ महतो जी, सिंहभूम विभाग मंत्री अरूण सिंह, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अजय गुप्ता, उपाध्यक्ष गोपीराव, संजू जी, सविता सिंह जी, सहमंत्री उतम कुमार दास, प्रचार प्रसार प्रमुख प्रदीप सिंह, बजरंगदल संयोजक चंदन दास, दीपक बजरंगी, प्रवीण सिंह मौर्य, सेवा प्रमुख जीतेंद्र प्रमाणिक जी, कोषाध्यक्ष दीपक वर्मा,नितेक,दुर्गावाहिनी प्रमुख मनु श्री संग विहिप के अन्य कई कार्यकर्तागण उपस्थित रहे.

 

 

 

Related Post