Breaking
Thu. Apr 17th, 2025

मनोहरपुर में जंगली हाथियों का आतंक: पिता-पुत्र पर हमला, हालत गंभीर

मनोहरपुर।पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर और आनंदपुर प्रखंड में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की रात मनोहरपुर के रोंगो गांव में एक जंगली हाथी ने पिता-पुत्र पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घटना का विवरण:

रोंगो गांव निवासी बिरसा चेरवा (35 वर्ष) अपने पुत्र सुमन चेरवा (11 वर्ष) के साथ जंगल से घर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक एक जंगली हाथी उनके सामने आ गया। हाथी को देखते ही दोनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन हाथी ने उन्हें अपने सुड़ से उठाकर जमीन पर पटक दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह वे झाड़ियों में छिपकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

गंभीर हालत में अस्पताल रेफर:

मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने उन्हें घायल अवस्था में पाया और तुरंत इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए राउरकेला अस्पताल रेफर कर दिया।

वन विभाग की सहायता:

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंचे और दोनों घायलों को प्रत्येक दस-दस हजार रुपए बतौर सहायता राशि प्रदान की।

क्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी:

गौरतलब है कि दो दिन पहले भी जंगली हाथियों के झुंड ने आनंदपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में कई घरों को नष्ट कर दिया था। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया है।

Related Post