Breaking
Sun. Apr 13th, 2025

बहुचर्चित फुटबॉल टीम किंगफिशर एफसी द्वारा टीम के एक गाना पोटका के जाहातु फुटबॉल मैदान में आदिवासी मूलवासी विकास परिषद के अध्यक्ष निरुप हांसदा द्वारा रिलीज किया गया।

जमशेदपुर के पोटका का जहातु गांव जो फुटबॉल की दुनिया में झारखंड स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले किंगफिशर एफसी टीम द्वारा अब तक नेशनल स्तर पर फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में तथा खेल के माध्यम से गांव के 75 प्रतिशत युवाओं ने पुलिस विभाग में नौकरी प्राप्त की, वहीं अब बहुचर्चित फुटबॉल टीम किंगफिशर एफसी द्वारा टीम का एक गाना जो विधिवत रूप से आज जहातु फुटबॉल मैदान में आदिवासी मूलवासी विकास परिषद के अध्यक्ष नीरूप हांसदा द्वारा रिलीज किया गया, यह गाना जेडी धूम ऑफिशल युटुब चैनल पर देखने को मिलेगा, इस गाना का सिंगर अजय सोरेन और रूपाली हांसदा है। गाना के लेखक और निर्माता अमित माझी है। किंगफिशर टीम बिहार, झारखंड, ओड़िशा, बंगाल आदि राज्यों में अपने खेल के प्रतिभा से खूब धूम मचाए है इस टीम में जहातु के बुद्धेश्वर हांसदा गोलकीपर है यह गाना बनाने का उद्देश्य पोटका क्षेत्र में जहातु के नए-नए युवा पीढ़ी अपना भविष्य पढ़ाई के साथ-साथ कला, मनोरंजन, फुटबॉल आदि मे भी रूचि रख रहें हैं जिसको लेकर बनाया गया है और अपने समाज गांव राज्य और देश का नाम रोशन कर सके इसका वीडियो का विधिवत उद्घाटन समारोह में आदिवासी मूलवासी विकास परिषद के अध्यक्ष नीरूप हांसदा ने कहा कि जेडी किंगफिशर एफसी द्वारा झारखंड के अलावा कई राज्यों में अपनी कला खेल के माध्यम से अपना कला को एक प्लेटफार्म दिया है। मगर अब खेल के अलावा भी कला की दुनिया में फुटबॉल खिलाड़ी अपना भागीदारी सुनिश्चित कर रहें है काफी सराहनीय पहल है खेल की दुनिया में के अलावे मनोरंजन की दुनिया में भी आगे आना चाहिए इस गाने के रिलीज समारोह में एमबीएस जहातु के शिवचरण टुडू,अध्यक्ष गुरुवा टुडू, फुटबॉलर बुद्धेश्वर हांसदा एवं जेडी धूम के अध्यक्ष शिवचरण टुडू,कोषाध्यक्ष गुरुवा टुडू,सह कोषाध्यक्ष उमेश चंद्र सोरेन आदि उपस्थित है।

Related Post