Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

जंगली हाथी ने घर तोड़ कर गृहस्वामी को पटक कर मार डाला, वन विभाग ने दी सहायता राशि

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत जराईकेला के समठा वन क्षेत्र में जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला। यह घटना रविवार देर रात 11 बजे समठा के चेतन टोला में हुई, जब जंगली हाथी अचानक काड्डु जोजो के घर में घुस आया।

घर तोड़ा, भागते समय हमला

जानकारी के मुताबिक, हाथी ने अपने सूंड से काड्डु जोजो के लकड़ी से बने घर को धक्का मारकर तोड़ दिया। डर के मारे काड्डु जोजो घर से भागने लगा, लेकिन हाथी ने उसे पकड़कर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वन विभाग की त्वरित सहायता

घटना की सूचना मिलने के बाद समठा वन क्षेत्र के वनरक्षी बासुदेव मिंज ने पीड़ित परिवार को मुआवजा फॉर्म उपलब्ध कराया। तत्पश्चात, वन विभाग ने तत्काल सहायता के रूप में पीड़ित परिवार को 25,000 रुपये की राशि प्रदान की। आगे की आवश्यक कार्रवाई जारी है।

इलाके में दहशत का माहौल

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग वन विभाग से हाथियों की बढ़ती गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Related Post