प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय टेक्सटाईल मंत्री श्री गिरीराज सिंह से भी मुलाकात कर कोल्हान को टेक्सटाईल हब के रूप में विकसित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की।*
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेख अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, बिनोद शर्मा एवं अंशुल रिंगसिया ने दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर झारखण्ड राज्य को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने हेतु विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने माननीय मंत्री श्री शेखावत का ध्यानाकृष्ट कराते हुये कहा कि झारखण्ड राज्य में पर्यटन उद्योग की असीम संभावनायें हैं और प्राकृतिक सौंदर्य की भरपूर संपदा के साथ ही शांव वातावरण के यहां पर अनेकों स्थान है। राज्य में पर्यटन क्षेत्र अभी अपनी प्रारंभिक अवस्था में है और अभी तक इसका अधिकांश भाग अनदेखे स्तर पर है तथा देश भर से पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये रिसॉर्ट, एडवेंचर पार्क, वेलनेस रिसॉर्ट, वाईल्ड लाईफ, डैम्स आदि स्थापित एवं विकसित करके पर्यटन उद्योग को बढ़ावा दिया जा सकता है। अध्यक्ष ने माननीय मंत्री का ध्यानाकृष्ट करात हुये कहा कि विशेषकर झारखण्ड के कोल्हान प्रमंडल को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जा सकता है जहां पर ये सारी सुविधायें और प्राकृतिक संसाधन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं। अगर इस क्षेत्र का विकास किया जाय तो पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलने के साथ ही काफी बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होंगे, युवाओं का पलायन रूकेगा तथा सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी।
चैम्बर प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मंत्री श्री गजेन्द्र शेखावत से झारखण्ड राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। जिसे सुनने के पश्चात् माननीय मंत्री ने कहा कि अगर राज्य सरकार इसके लिये साकारात्मक रूख अपनाती है तो केन्द्र सरकार पूरी मदद करेगी।
तत्पश्चात् प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय टेक्सटाईल मंत्री श्री गिरीराज सिंह से भी दिल्ली में मुलाकात कर कोल्हान को टेक्सटाईल हब के रूप में विकसित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने माननीय मंत्री का ध्यानाकृष्टo कराते हुये कहा कि कोल्हान प्रमंडल का जमशेदपुर, जो कि झारखण्ड राज्य का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक केन्द्र है, में टेक्सटाईल पार्क की स्थापना से न केवल स्थानीय उद्येगों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के नये अवसर भी पैदा होंगे। यह पार्क उद्यमियों को आधुनिक बुनियादी ढांचे और तकनीकि सुविधाओं के साथ-साथ अनुसंधान और विकास के अवसर प्रदान करेगा, जिससे वे वैश्विक बाजार में टेक्सटाईल क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा कर सकें। इसलिये कोल्हान को टेक्सटाईल हब के रूप में विकसित करने की अति आवश्यकता है।
मानद महासचिव मानव केडिया ने कहा कि कोल्हान में टेक्सटाईल पार्क की स्थापना के सभी साकारात्मक बिन्दु जैसे जमीन, श्रमिक, आधारभूत संरचना मौजूद हैं। यहीं के श्रमिक राज्य से बाहर दिल्ली, सूरत, लुधियाना जैसे शहरों मंे टेक्सटाईल कंपनियों में काम करते हैं और वहां की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में मौजूद मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेख अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, बिनोद शर्मा एवं अंशुल रिंगसिया ने भी माननीय मंत्रियों को कोल्हान प्रमंडल की ओर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया जहां पर औद्योगिक पुर्नरूत्थान की सभी साधन उपलब्ध हैं।