Breaking
Thu. Apr 3rd, 2025

पोटका के देवली गांव में ग्रामीण महिलाओं के साथ विश्व जल दिवस मनाया गया।

डालसा सचिव राजेंद्र प्रसाद के निर्देश पर पोटका प्रखंड के सानग्राम पंचायत अंतर्गत देवली गांव में महिलाओं के साथ विश्व जल दिवस मनाया गया लीगल एड क्लिनिक में कार्यरत पी एल वी के द्वारा आज के दिन ये दिवस मनाया जाने के महत्व को बताया गया और लोगों को हमारे जीवन में पानी के क्या भूमिका के इस पर विशेष चर्चा किया गया ।हम जानतें हैं ये पृथ्वी के तीन हिस्सों में जल है और एक हिस्से में स्थल है फिर में हमें पानी की किल्लत होती है कहीं पे बाढ़ की मार तो कहीं सुखाड़ का सामना करना पड़ता है इसके कई कारण है अत्यधिक पेड़ की कटाई वायु प्रदूषण,धुआं और गंदे पानी निकालने वाले कोल_कारखाने है हम अपने दैनिक जीवन में पानी को इस्तमाल में नियंत्रण नहीं करते इसका खामियाजा अभी से ही हमें भुगतना पड़ रहा है। हर जगह हमें एक जैसा पानी नहीं मिल रहा जल स्तर बहुत नीचे चला गया है। हमारे अगले पीढ़ी को जल की समस्या ना हो इसके लिए हमें अभी से सतर्क रहना होगा वरना ओ दिन दूर नहीं जब की हमें घर में भी बोतल का पानी पैसे दे कर खरीद कर इस्तेमाल करना पड़ेगा। इस विषय पर सभी को जागरूक किया गया और कभी भी नल को खुला ना छोड़ने,बेवजह चपाकल ना चलाने,नहाने एवं कपड़े धोने में पानी का उपयोग जरूरत के अनुसार करने,मवेशी आदि को धोने में पानी का खर्चा कम करने का सलाह दिया गया।मौके पर जमशेदपुर के पी एल वी जोबा रानी बास्के,रितेश कुमार,सुनीता कुमारी,सीमा देवी पोटका लीगल एड क्लिनिक के पी एल वी चयन कुमार मंडल छाकु माझी आदि उपस्थित रहे।

Related Post